PMJAY- सेहत योजना के तहत 100% घरों को कवर करने वाला सांबा देश का पहला जिला बना
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में, जम्मू संभाग का सांबा जिला आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY)- सेहत योजना के तहत 100% घरों को कवर करने वाला भारत का पहला जिला बन गया है।
- जिले के सभी बीडीओ कार्यालयों में 11 अप्रैल से 21 अप्रैल तक राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (एसएचए) द्वारा आयोजित विशेष पंजीकरण अभियान के समापन के बाद जिले ने यह उपलब्धि हासिल की, जिसका उद्देश्य जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- सेहत योजना के तहत सभी परिवारों को कवर करना था।
- सांबा जिले में कुल 62,641 परिवार हैं जिनमें 3,04,510 लोग ABPMJAY सेहत गोल्डन कार्ड के लिए पात्र हैं। जिले में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लिए 100% पारिवारिक कवरेज केंद्र शासित प्रदेश सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
- उल्लेखनीय है कि ABPMJAY SEHAT योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जो पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्तपोषित है और आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड वाले लोगों को भारत भर के सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY)- सेहत योजना
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर, 2020 को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई सेहत की शुरुआत की थी। यह योजना जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में रहने वाले सभी लोगों को मुफ्त बीमा कवर प्रदान करती है।
- इसके अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को फ्लोटर बेसिस पर 5 लाख रुपये प्रति परिवार वित्तीय कवर उपलब्ध कराया जाता है। PMJAY के परिचालन विस्तार से 15 लाख (लगभग) अतिरिक्त परिवारों को लाभ होगा।
- यह योजना बीमा मोड पर PMJAY के साथ मिलकर संचालित हो रही है। इस योजना का लाभ पूरे देश में कहीं भी उठाया जा सकता है। PMJAY योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पताल इस योजना के तहत भी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)