माउंट एरेबस ज्वालामुखी

एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वी पर  सबसे दक्षिण में स्थित सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एरेबस (Mount Erebus) से प्रतिदिन लगभग 80 ग्राम सोना बाहर आने का अनुमान है, जिसकी कीमत लगभग 6,000 डॉलर है।

यह ज्वालामुखी अंटार्कटिका में स्थित है, जहां सैकड़ों सक्रिय ज्वालामुखी स्थित है।

वैज्ञानिकों के अनुसार इसकी गैस के गुब्बारे धात्विक सोने के छोटे क्रिस्टल से भरे हुए हैं।

माउंट एरेबस से निकले सोने की धूल दूर-दूर तक जा सकती है और शोधकर्ताओं को ज्वालामुखी उद्गार स्थल से 621 मील दूर तक हवा में सोने के निशान मिले हैं।

नासा के अनुसार, यह ज्वालामुखी नियमित रूप से गैस और भाप का उत्सर्जन करता है। यह ज्वालामुखी अंटार्कटिका के रोस आइलैंड पर स्थित है। 

error: Content is protected !!