यहोवा विटनेस (Jehovah’s Witnesses)

कोच्चि के पास यहोवा विटनेस (Jehovah’s Witnesses) सेक्ट की प्रार्थना सभा में 29 अक्टूबर 2023 को सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद तीन लोग मारे गए और कई घायल हो गए। यह घटना कलामासरी के जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में हुई।

यहोवा विटनेस  ईसाई धर्म का एक उप-संप्रदाय हैं। यह सेक्ट ईसाई धर्म की पारंपरिक होली ट्रिनिटी  (यह सिद्धांत कि ईश्वर फादर, सन (यीशु मसीह) और होली स्पिरिट के तीन समान व्यक्तियों में मौजूद है) में विश्वास नहीं करते हैं।

वे यहोवा की प्रार्थना “एक सच्चे और सर्वशक्तिमान गॉड, सर्जक” के रूप में करते हैं, जो “अब्राहम, मूसा और यीशु का ईश्वर” है।

वे यीशु मसीह को  परमेश्वर के राज का राजा मानते हैं, लेकिन सर्वशक्तिमान गॉड के रूप में नहीं।

वे अपनी मान्यताओं को केवल बाइबल के टेक्स्ट पर आधारित करते हैं, जिसे वे गॉड के वचन के रूप में देखते हैं।

वे क्रिसमस या ईस्टर नहीं मनाते, क्योंकि उनका मानना है कि ऐसे त्योहार बुतपरस्त परंपराओं से प्रेरित हैं। इस सेक्ट  की उत्पत्ति 1870 के दशक में अमेरिकी पादरी चार्ल्स टेज़ रसेल द्वारा शुरू किए गए बाइबिल स्टूडेंट मूवमेंट में निहित है। आज, यहोवा विटनेस का शासी निकाय वारविक, न्यूयॉर्क में स्थित है।

error: Content is protected !!