इकोसाइड (ECOCIDE)

हाल ही में, मेक्सिको की माया ट्रेन परियोजना  “फैरोनिक प्रोजेक्ट”या इकोसाइड (ecocide) की संज्ञा दिया गया है। यह ट्रेन मार्ग 1,525 किमी (फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क शहर की दूरी) को कवर करता है, को कैरेबियन में पर्यटकों को ऐतिहासिक माया स्थलों से जोड़ती है और इसकी लागत 20 बिलियन डॉलर है। इसे “मौत का मेगाप्रोजेक्ट” के रूप में भी वर्णित किया गया है।

यह युकाटन प्रायद्वीप (Yucatán Peninsula) के समृद्ध जंगल, प्राचीन गुफा प्रणालियों और देशज समुदायों को खतरे में डालती है। प्रकृति के अधिकारों के लिए न्यायाधिकरण ने  हाल में कहा था कि यह परियोजना इकोसाइड (ecocide) का कारण बनेगी।

बता दें कि इकोसाइड (ecocide) टर्म, ग्रीक और लैटिन से लिया गया है। इसका अर्थ ‘किसी के घर को नष्ट करना ‘ या ‘पर्यावरण को नष्ट करना ‘ है।

इस तरह की ‘हत्या’ में बंदरगाह विस्तार परियोजनाएं जो नाजुक समुद्री जीवन और स्थानीय आजीविका को नष्ट कर देती हैं; वनों की कटाई; अवैध रेत खनन; अनुपचारित सीवेज से नदियों को प्रदूषित करना शामिल हो सकती हैं।

वर्ष 1970 में जीवविज्ञानी आर्थर गैलस्टोन (Arthur Galston) को वियतनाम युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना द्वारा एजेंट ऑरेंज (एक शाकनाशी) के उपयोग का जिक्र करते हुए पर्यावरण विनाश को नरसंहार से जोड़ने का श्रेय दिया जाता है, और इसे एक अंतरराष्ट्रीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है।

दो साल बाद स्वीडिश प्रधानमंत्री ओलोफ पाल्मे ने संयुक्त राष्ट्र में एक भाषण में इकोसाइड शब्द का इस्तेमाल करते हुए चेतावनी दी कि अनियंत्रित औद्योगीकरण से पर्यावरण को अपरिवर्तनीय क्षति हो सकती है।

ब्रिटिश वकील पॉली हिगिंस ने 2010 में  संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) से इकोसाइड को एक अंतरराष्ट्रीय अपराध के रूप में मान्यता देने का आग्रह किया।

वर्तमान में, ICC की रोम संविधि (Rome Statute) चार अत्याचारों से संबंधित है: नरसंहार, मानवता के खिलाफ अपराध, युद्ध अपराध और आक्रामकता का अपराध। इनमें से युद्ध अपराध संबंधी प्रावधान ही एकमात्र क़ानून है जो किसी अपराधी को पर्यावरणीय क्षति के लिए ज़िम्मेदार ठहरा सकता है, भले ही यह जानबूझकर किया गया हो और युद्धकालीन स्थितियों के दौरान हो।

error: Content is protected !!