भारत ने इंडिया स्टैक (INDIA STACK) को साझा करने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए
भारत और त्रिनिदाद तथा टोबैगो ने इंडिया स्टैक (INDIA STACK) को साझा करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इंडिया स्टैक ओपन API (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस) और डिजिटल पब्लिक गुड्स का एक संग्रह है जिसका उद्देश्य बड़े पैमाने पर पहचान, डेटा और भुगतान सेवाओं को सुविधाजनक बनाना है।
भारत ने जून 2023 से पहले ही आर्मेनिया, सिएरा लियोन, सूरीनाम और एंटीगुआ तथा बारबुडा जैसे देशों के साथ इंडिया स्टैक साझा करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जबकि मॉरीशस, सऊदी अरब जैसे कई देशों ने रुचि दिखाई है और इंडिया स्टैक पर सहयोग को अंतिम रूप देने के उन्नत चरण में हैं।
जुलाई 2023 में पापुआ न्यू गिनी के साथ भी इसी तरह के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे, जो वैश्विक स्तर पर पहल की बढ़ती रुचि और स्वीकृति को दिखाता है।
UPI, जो इंडिया स्टैक का भी एक हिस्सा है, को फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और श्रीलंका में स्वीकार किया गया है।