रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की घोषणा

हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने रानी दुर्गावती के बलिदान को श्रंद्धाजलि देते हुए इस साल 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती (500th birth anniversary of Rani Durgavati) राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की घोषणा की।

उन्होंने रानी दुर्गावती के जीवन पर फिल्म बनाने की भी घोषणा की।

रानी दुर्गावती गौरव यात्रा

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने भी 22 जून को छह दिवसीय रानी दुर्गावती गौरव यात्रा (Rani Durgavati Gaurav Yatra) शुरू की थी और 24 जून को बलिदान दिवस के रूप में मनाया, जिसके बारे में माना जाता है कि 16वीं शताब्दी के मध्य में मुगलों से लड़ती हुई रानी की मृत्यु हो गई थी।

उत्तर प्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंग्रामपुर (दमोह जिला), धौहनी और उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कालिंजर किले (रानी का जन्मस्थान) से शुरू होकर पांच यात्राएं 27 जून को मध्य प्रदेश के शहडोल पहुंचीं।

कहा जाता है कि रानी दुर्गावती का जन्म 1524 में महोबा के चंदेल राजवंश में हुआ था। उनके पिता महोबा के राजा कीर्तिसिंह चंदेल थे। चंदेल 11वीं शताब्दी में प्रसिद्ध खजुराहो मंदिरों के निर्माण के लिए जाने जाते थे।

बाद में उनकी शादी गढ़-कटंगा राज्य के गोंड राजा संग्राम शाह के बेटे दलपत शाह से हुई। गोंड किंगडम में अपने शासनकाल के दौरान, दुर्गावती ने पड़ोसी मालवा के सुल्तान बाज बहादुर से लड़ाई की, जो अंततः अकबर से हार गया

इलाहाबाद के मुगल गवर्नर आसफ खान ने दुर्गावती को एक युद्ध में हरा दिया और उनकी मृत्यु भी हो गयी।

error: Content is protected !!