ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत ड्रग्स की जब्ती
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और भारतीय नौसेना ने, केरल तट पर एक संयुक्त अभियान में, लगभग 2,500 किलोग्राम मेथमफेटामाइन (methamphetamine) ड्रग्स जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये है और यह पाकिस्तान से लाया जा रहा था।
हाल के समय में तस्कर किये राजे ड्रग्स की यह सबसे बड़ी जब्ती है। यह जब्ती हिंद महासागर क्षेत्र को नशीले पदार्थों से मुक्त बनाने के उद्देश्य से मादक पदार्थों की समुद्री तस्करी टारगेट करने वाले ऑपरेशन समुद्रगुप्त (Operation Samudragupt) का हिस्सा के तहत की गयी है।
ड्रग्स की उत्पत्ति पाकिस्तान में हुई थी और इसे मकरान तट से मदर शिप में लोड किया गया था।
अधिकारियों ने संदिग्ध मेथामफेटामाइन के 134 बोरे जब्त किए हैं। बोरों पर पाकिस्तान लिखा हुआ था। ड्रग्स, हिरासत में लिए गए व्यक्ति और जहाज से बचाए गए अन्य सामानों को कोच्चि के मट्टनचेरी घाट पर लाया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए एनसीबी को सौंप दिया गया है।
NCB के अनुसार, जब्त की गई मेथामफेटामाइन को “डेथ क्रीसेंट” (Death Crescent) से प्राप्त किया गया था, जिसमें अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान शामिल हैं।