Markets in Crypto Act (MiCA): यूरोपीय संसद ने दुनिया के पहले क्रिप्टो एसेट्स रेगुलेशन फ्रेमवर्क को मंजूरी दी 

यूरोपीय संसद ने 20 अप्रैल 2023 को क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री को विनियमित करने के उद्देश्य से दुनिया के पहले व्यापक नियमों के पैकेज को मंजूरी दी है।

यूरोपीय संघ की संसद द्वारा पारित “मार्केट्स इन क्रिप्टो एक्ट” (Markets in Crypto Act, or MiCA) क्रिप्टो असेट्स खरीदने वाले उपभोक्ताओं के लिए खतरों को कम करना चाहता है।

MiCA की प्रमुख विशेषताएं

ये नियम क्रिप्टो प्लेटफार्मों, टोकन जारीकर्ताओं और व्यापारियों पर पारदर्शिता, डिस्क्लोजर, ऑथोराइज़शन और लेनदेन की निगरानी के लिए कई आवश्यकताओं को पालन करना अनिवार्य करता है।

क्रिप्टो प्लेटफार्मों को अपने  उपभोक्ताओं को क्रिप्टो एसेट्स से जुड़े जोखिमों के बारे में बताना अनिवार्य किया गया है, जबकि नए टोकन की बिक्री भी विनियमन के तहत आएगी।

क्रिप्टो एसेट्स की बड़े पैमाने पर रिडेम्पशन यानी निकासी की स्थिति में टीथर जैसे स्टेबलकॉइन्स को अचानक बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए ऐसे कॉइन्स का पर्याप्त भंडार बनाए रखने की आवश्यकता होगी।

यदि क्रिप्टो प्लेटफॉर्म  निवेशकों की उचित सुरक्षा नहीं करते हैं या बाजार की स्थिरता या इंटीग्रिटी को खतरा पहुंचाते हैं तब यूरोपीय प्रतिभूति और बाजार प्राधिकरण (ESMA) को इन प्लेटफार्म को प्रतिबंधित करने या ऑपरेशन्स सीमित  करने की शक्तियां दी गयी हैं।

MiCA क्रिप्टो एसेट्स की पर्यावरणीय चिंताओं को भी संबोधित करता है, कंपनियों को अपनी ऊर्जा खपत के साथ-साथ पर्यावरण पर डिजिटल एसेट्स के प्रभाव को डिस्क्लोज करने के लिए बाध्य किया गया है।

भविष्य में क्रिप्टो एसेट्स के हस्तांतरण को “ट्रैवल रूल्स”  कवर करेगा। इसका मतलब है की  एसेट्स  के स्रोत और उसके लाभार्थी के बारे में जानकारी को लेन-देन के साथ ट्रैवल करनी होगी।

ये नियम किसी प्रदाता के बिना या अपनी ओर से कार्य करने वाले प्रदाताओं के बीच किए गए व्यक्ति-से-व्यक्ति हस्तांतरण पर लागू नहीं होते हैं।  

error: Content is protected !!