UNION BUDGET 2023-24: क्या है सप्तऋषि?
वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने 1 फ़रवरी को पेश वर्ष 2023-24 के आम बजट भाषण की सात प्राथमिकताएं गिनाईं और कहा कि ये सभी एक-दूसरे की पूरक हैं और ये ‘सप्तऋषि’ के रूप में कार्य कर रही हैं जो अमृत काल में हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं।
ये ‘सप्तऋषि’ (Saptarishi) हैं: 1) समावेशी विकास 2) अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना 3) अवसंरचना एवं निवेश 4) संभावनाओं को उन्मुक्त करना 5) हरित विकास 6) युवा शक्ति 7) वित्तीय क्षेत्र।