नोबल हेलेन (Noble’s Helen)
स्वैलटेल तितली की एक प्रजाति कभी म्यांमार और दक्षिणी चीन से लेकर वियतनाम तक पायी जाती थी, लेकिन अब यह इन्हीं जगहों से विलुप्त हो चुकी थी। अब वही तितली अरुणाचल प्रदेश में खोजी गयी है। यह तितली भारत में पहली बार दर्ज की गई है।
अरुणाचल प्रदेश के नामदफा राष्ट्रीय उद्यान (Namdapha National Park) में तीन स्थानों से “बेहद दुर्लभ” नोबल हेलेन/Noble’s Helen (पैपिलियो नोबेली) नामक इस तितली को रिकॉर्ड किया गया है।
इस तितली की खोज संबंधी रिपोर्ट जर्नल ऑफ एंटोमोलॉजी एंड जूलॉजी स्टडीज के नवीनतम संस्करण में प्रकाशित हुई है।