गणगौर का त्योहार
राजस्थान में 4 अप्रैल को पूरे राज्य में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ गणगौर का त्योहार (festival of Gangaur) मनाया गया। महिलाओं ने घरों और मंदिरों में इसर-गौर यानी भगवान शिव और पार्वती की पूजा करके सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
- इस अवसर पर राजधानी जयपुर में कोविड महामारी के चलते दो साल बाद गणगौर का शाही जुलूस निकाला गया। बैंड के मधुर स्वर और लोक कलाकारों के प्रदर्शन के बीच गणगौर का शाही जुलूस जयपुर के चारदीवारी में हुआ। राज्य और देश के हजारों लोगों ने गणगौर की इस शाही सवारी को देखा।
- गणगौर एक ऐसा त्योहार है, जो हर महिला मनाती है। इसमें कुंवारी कन्या से लेकर, शादीशुदा महिला भगवान शिव और माता पार्वती की पूजन करती हैं। ऐसा माना जाता है कि शादी के बाद पहला गणगौर पूजन मायके में किया जाता है।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH