क्या है प्राप्ति (PRAAPTI)

आंध्र प्रदेश सरकार ने 19 अगस्त को कहा कि उसके पास बिजली एक्सचेंजों के माध्यम से खरीदी गई बिजली के लिए बिजली जनरेटर का कोई पैसा बकाया नहीं है और तदनुसार, पोसोको (पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन) द्वारा व्यापार पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया गया है।

उल्लेखनीय है कुछ दिन पहले उन डिस्कॉम्स को पावर एक्सचेंज में बिजली खरीद-बिक्री से रोक दिया गया था जो विद्युत् उत्पादक कंपनियों का बकाया भुगतान नहीं कर पाए थे। राज्य के विशेष मुख्य सचिव (ऊर्जा) के विजयानंद ने एक विज्ञप्ति में कहा कि PRAAPTI पोर्टल से जुड़े अधिकारियों को प्रासंगिक जानकारी प्रदान की गई है , जिसके आधार पर बिजली बाजारों में अल्पकालिक पहुंच पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है।

बता दें कि केंद्रीय विद्युत् मंत्रालय ने 2018 में प्राप्ति/PRAAPTI (Payment Ratification And Analysis in Power procurement for bringing Transparency in Invoicing of generators) लांच किया किया था।

यह ऐप बिजली उत्पादकों से विभिन्न दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों के लिए चालान और भुगतान डाटा कैप्चर करता है। इससे हितधारकों को बिजली खरीद के मामले में वितरण कंपनियों (डिस्कॉम्स) की बकाया राशि का मासिक और पारम्परिक आंकड़ा प्राप्त करने में मदद मिलती है।

यह ऐप यूजरों को बिजली वितरण कंपनियों द्वारा बिजली उत्पादक कंपनी को किए गए भुगतानों से संबंधित ब्यौरा जानने की इजाजत देता है। इससे यह जानकारी भी मिल जाएगी कि भुगतान कब किए गए। प्राप्ति ऐप से से उपभोक्ताओं को भी सहायता मिलेगी।

उपभोक्ता बिजली उत्पादक कंपनियों को किए गए भुगतान के संदर्भ में बिजली वितरण कंपनियों के वित्तीय कार्य-प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकेंगे।

error: Content is protected !!