क्या है खीरभवानी मेला?

कश्मीरी हिंदुओं, जैसी कश्मीरी पंडित भी कहते हैं, ने 8 जून को मध्य कश्मीर के गांदरबल के तुलमुल्ला में माता खीरभवानी मंदिर (Mata Kheerbhawani temple ) में ज्येष्ठा अष्टमी मनाई गयी। यह मंदिर देवी राग्न्या देवी (Ragnya Devi) को समर्पित है।

श्रीनगर शहर से 30 किमी दूर स्थित, यह कश्मीरी हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है।

मंदिर का नाम खीर से मिलता है, जिसे तीर्थयात्री देवी को प्रसाद के रूप में मंदिर परिसर के अंदर वसंत में डालते हैं।

हर साल, मंदिर में एक मेला या त्योहार “मेला खीरभवानी” (Mela Kheerbhawani) आयोजित किया जाता है।

मेला खीरभवानी के रूप में जाना जाने वाला त्योहार, वार्षिक अमरनाथ यात्रा के बाद कश्मीर में हिंदुओं का सबसे बड़ा जमावड़ा है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!