क्या है अनायुट्टु (Anayoottu) अनुष्ठान?

अनायुट्टु (Anayoottu) त्रिशूर के श्री वडक्कुनाथन मंदिर (Sree Vadakkunnathan Temple), में एक वार्षिक अनुष्ठान है, जिसमें 50 से अधिक हाथियों को विशेष भोजन खिलाया जाता है। यह भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है, जो हिंदू मान्यता के अनुसार, किसी के जीवन में बाधाओं को दूर करते हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, 1982 में दिल्ली में आयोजित एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रदर्शन के लिए केरल के हाथी पूरम को देश के अन्य सांस्कृतिक रूपों के साथ चुना गया था।

एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में परेड में सफलतापूर्वक भाग लेने के बाद , हाथी लौट आए। लेकिन लंबी यात्रा ने उनमें से कई को बीमार और कमजोर बना दिया।

उनके स्वास्थ्य को पुनः प्राप्त करने में मदद करने के लिए, श्री वडक्कुनाथन मंदिर में अनायुट्टू शुरू किया गया था, जहाँ इन्हें विशेष पौष्टिक भोजन खिलाया जाता था।

बाद में मलयालम कैलेंडर के प्रत्येक कड़किडकम (Karkkidakam ) के पहले दिन यह अनुष्ठान आयोजित किये जाने लगा। बाद में राज्य के कई अन्य मंदिरों ने अनायुट्टू को दोहराया।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!