स्कारबोरो शोल (Scarborough Shoal)

हाल ही में, फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में विवादित स्कारबोरो शोल (Scarborough Shoal) के पास चीन द्वारा लगाए गए 300 मीटर के फ्लोटिंग बैरियर को हटा दिया।

बाद में, चीन ने फिलीपींस को चेतावनी देते हुए कहा कि वह मामले को पेचीदा नहीं बनाये।

गौरतलब है कि दोनों देश 2012 से स्कारबोरो शोल के क्षेत्रीय दावे को लेकर झगड़े में उलझे हुए हैं। स्कारबोरो शोल, जिसे हुआंगयान द्वीप (Huangyan Island) भी कहा जाता है, फिलीपींस के एक्सक्लूसिव इकनोमिक जोन के अंतर्गत आता है।

हालांकि चीन का दावा है कि उसके रिकॉर्ड बताते हैं कि “चीन के नाविकों ने 2,000 साल पहले हुआंगयान द्वीप की खोज की थी।

error: Content is protected !!