मिफेप्रिस्टोन (Mifepristone)

हाल में अमेरिका के टेक्सास में एक फ़ेडरल न्यायाधीश ने व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली गर्भपात की दवा मिफेप्रिस्टोन (mifepristone) के उपयोग की मंजूरी पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

बता दें को इस गोली को अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) बहुत पहले मंजूरी दी  थी और विगत 20 से अधिक वर्षों से इसका उपभोग किया जाता रहा है, और गर्भपात के अधिकांश मामलों में इस दवा का सेवन किया जाता रहा है।  

अमेरिका के टेक्सास में न्यायाधीश मैथ्यू काक्समरीक ने FDA द्वारा मिफेप्रिस्टोन की मंजूरी रोक दिया गया। अपने फैसले में जज काक्समरीक ने कहा कि फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की मंजूरी ने संघीय नियमों का उल्लंघन किया है जो कुछ दवाओं के त्वरित अनुमोदन की अनुमति देता है।  

जज ने यह भी कहा कि FDA मिफेप्रिस्टोन के “मनोवैज्ञानिक प्रभावों” और इसके सुरक्षा रिकॉर्ड पर विचार करने में विफल रहा है।

error: Content is protected !!