टैक्टाइल इंटरनेट (Tactile Internet)

हाल में भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट जारी की गयी थी। हालांकि तकनीकी रूप से, 6G आज मौजूद नहीं है, लेकिन इसे एक बेहतर तकनीक कहा जा रहा है जो 5G की तुलना में 100 गुना तेज इंटरनेट गति प्रदान कर सकती है।

भारत की 6G परियोजना के क्रियान्वयन के लिए एक कॉउन्सिल की स्थापना की घोषणा की है। इस काउंसिल का मुख्य फोकस नई तकनीकों जैसे कि टेराहर्ट्ज कम्युनिकेशन, रेडियो इंटरफेस, टैक्टाइल इंटरनेट (tactile internet), कनेक्टेड इंटेलिजेंस के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 6जी डिवाइस के लिए नए एन्कोडिंग तरीके और वेवफॉर्म चिपसेट पर होगा।

टैक्टाइल इंटरनेट वास्तव में आधुनिक टर्म है।

इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) के अनुसार टैक्टाइल इंटरनेट (tactile internet) एक ऐसा इंटरनेट नेटवर्क है जो अधिक उपलब्ध (availability) होगा, अधिक विश्वसनीय (reliability) होगा और सुरक्षा के साथ अल्ट्रा लो लेटेंसी (ultra low latency) वाला होगा।

कम विलंबता यानी लो लेटेंसी एक ऐसे कंप्यूटर नेटवर्क का वर्णन करती है जो बहुत कम समय में बहुत अधिक मात्रा में डेटा मैसेज को प्रोसेस करती है।

ITU के अनुसार टैक्टाइल इंटरनेट “समाज, अर्थशास्त्र और संस्कृति के विकास के क्रांतिकारी स्तर” का प्रतिनिधित्व करता है।

error: Content is protected !!