फ्रीटोमैग्मैटिक उद्गार (Phreatomagmatic eruption)
हाल ही में समुद्र के अंदर हुए ज्वालामुखी विस्फोट के कारण जापान के टोक्यो से लगभग 1,200 किलोमीटर दक्षिण में इवो जीमा (Iwo Jima) के तट पर एक नए द्वीप का निर्माण हुआ है।
नया द्वीप ओगासावारा द्वीप समूह का हिस्सा है। इस नए द्वीप में मुख्य रूप से ज्वालामुखी विस्फोट स्थल के उत्तर में बनी चट्टानें शामिल हैं।
इवो जिमा के आसपास कुछ समय से मैग्मा का पानी के अंदर उद्गार होता रहा है – जिसे फ्रीटोमैग्मैटिक उद्गार (Phreatomagmatic eruption) के रूप में जाना जाता है।
गौरतलब है कि इवो जिमा (Iwo Jima) ओगासावारा द्वीप के दक्षिण में एक सक्रिय ज्वालामुखी है।
फ्रीटोमैग्मैटिक (हाइड्रोवोल्केनिक) उद्गार वास्तव में विशाल ज्वालामुखी विस्फोट को कहते हैं। समुद्री जल के भीतर मैग्मा और पानी के इंटरेक्शन से उत्पन्न भाप की वजह से भयंकर ज्वालामुखी उद्गार होता है है।