जूस जैकिंग (Juice jacking)

“जूस जैकिंग” (juice jacking) नामक साइबर हमले से उत्पन्न सुरक्षा खतरों पर बढ़ती चिंताओं के बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मोबाइल फोन यूजर्स को अलर्ट मैसेज जारी किया है, जिसमें उन्हें पब्लिक चार्जिंग पोर्ट का उपयोग करके अपने डिवाइसेज को चार्ज नहीं करने की सलाह दी गई है।

जूस जैकिंग साइबर हमले का एक तरीका है जहां हैकर्स पब्लिक USB चार्जिंग पोर्ट के साथ छेड़छाड़ करते हैं, उन्हें मैलवेयर से इन्फेक्ट करते हैं या हार्डवेयर चेंज करते हैं जिससे उन्हें पोर्ट से जुड़े डिवाइसेज से डेटा चोरी करने का मौका मिल जाता है।

इस प्रकार के साइबर हमले  एक बढ़ती हुई चिंता का विषय रहा है, जिसमें हवाई अड्डों, होटलों और शॉपिंग सेंटरों जैसे पब्लिक प्लेसेज पर इस तरह की घटनाएं दर्ज की गई हैं।

जूस जैकिंग और अन्य साइबर खतरों से खुद को बचाने के लिए, मोबाइल फोन यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने पर्सनल चार्जर का उपयोग करें और अपने डिवाइसेज को पब्लिक यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट करने से बचें। 

error: Content is protected !!