इंश्योरेंस श्योरिटी बॉण्ड
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल ऑपरेट ट्रांसफर (टीओटी) बंडल 14 की आगामी बोली के मुद्रीकरण कार्यक्रम के लिए इंश्योरेंस श्योरिटी बॉण्ड (Insurance Surety Bond) स्वीकार कर लिया है।
यह पहली बार होगा कि इस नए माध्यम का उपयोग मुद्रीकरण के लिए सड़क अवसंरचना क्षेत्र में बैंक गारंटी के रूप में किया जा रहा है। इंश्योरेंस श्योरिटी बॉण्ड जारी करना उद्योग के लिए एक नया मानदंड स्थापित करेगा, जो सड़क अवसंरचना के विकास के उभरते परिदृश्य में नवीन वित्तीय समाधानों के महत्व को उजागर करेगा।
यह राजमार्ग क्षेत्र में निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा और ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
गौरतलब है कि इंश्योरेंस श्योरिटी बॉण्ड ऐसे इंस्ट्रूमेंट हैं जहां बीमा कंपनियां ‘ज़मानत’ या श्योरिटी के रूप में कार्य करती हैं और वित्तीय गारंटी प्रदान करती हैं कि ठेकेदार सहमत शर्तों के अनुसार अपने दायित्व को पूरा करेगा।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने सभी सरकारी खरीदों के लिए ई-बैंक गारंटी और इंश्योरेंस श्योरिटी बॉण्ड को बैंक गारंटी के बराबर बना दिया है।
इंश्योरेंस श्योरिटी बॉण्ड जैसे इंस्ट्रूमेंट राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास को मजबूत करने में मदद करेंगे, जिसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर व्यापक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।