ग्रीनियम (greenium)
सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड (SGrBs) में बैंक द्वारा निवेश करके छोड़ी गई राशि को ग्रीनियम (greenium) कहा जाता है।
दुनिया भर में केंद्रीय बैंक और सरकारें वित्तीय संस्थानों को ग्रीन फ्यूचर की ओर तेजी से बदलाव के लिए ग्रीनियम अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।
ग्रीनियम दर्शाता है कि प्रीमियम निवेशक अपने सस्टेनेबिलिटी प्रभाव के कारण ग्रीन बांड के लिए भुगतान करने को तैयार हैं।