खरीद (भारतीय) श्रेणी (Buy (Indian) category
रक्षा सामग्रियों की खरीद के संदर्भ में ‘खरीद (भारतीय)’ श्रेणी (Buy (Indian)’ category) का तात्पर्य दो शर्तों में से एक को पूरा करने वाले इंडियन वेंडर्स से उत्पादों की खरीद से है:
(1) ऐसे उत्पाद जिन्हें कुल अनुबंध मूल्य की लागत के आधार पर न्यूनतम 50% स्वदेशी सामग्री (आईसी) के साथ स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है; या
(2) ऐसे उत्पाद, जिन्हें स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित नहीं किया गया हो, लेकिन कुल अनुबंध मूल्य की लागत के आधार पर 60% स्वदेशी सामग्री हो।