भारतकोश (BHARATKOSH)
नॉन-टैक्स रिसीप्ट पोर्टल (एनटीआरपी) या भारतकोश (BHARATKOSH), भारत के वित्त मंत्रालय के तहत लेखा महानियंत्रक के कार्यालय की एक पहल है, जो किसी भी शुल्क/जुर्माना/अन्य राशि को सरकारी खाते में जमा करने के लिए वन-स्टॉप सेवाएं प्रदान करता है।
यह भारत सरकार के सभी नागरिक मंत्रालयों/विभागों को एकजुट करता है।
इसका उद्देश्य वेब आधारित पोर्टल के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को उनके डोरस्टेप पर इंटरनेट आधारित भुगतान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके सरकारी खाते में पैसा जमा करने के लिए 24X7 इलेक्ट्रॉनिक सेवाएं प्रदान करना है।
इस प्रकार यह कहीं भी, कभी भी, ई-कुशल, ई-प्रभावी, ई-उत्कृष्ट सरकार प्रदान करने के लिए सरकार की ई-गवर्नेंस प्रतिबद्धता का लाभ उठाता है।