कंपनी के टॉप-लाइन ग्रोथ और बॉटम लाइन ग्रोथ के बीच अंतर
जब समाचार पत्रों में बुनियादी स्तर पर कंपनियों के ग्रोथ का मूल्यांकन की जाती हैं, तो आम तौर पर हम टॉप-लाइन (top-line) और बॉटम लाइन (bottom line) नामक दो टर्म्स का उल्लेख देखते हैं।
टॉप-लाइन किसी कंपनी की बिक्री या राजस्व ( sales or the revenues) को संदर्भित करती है जो किसी विशेष अवधि के दौरान उत्पन्न कुल आय है।
बॉटम लाइन कंपनी का शुद्ध लाभ है जो सभी ओपरेशनल्स व्यय, मूल्यह्रास, ब्याज और करों के समायोजन के बाद सामने आती है। इसका लब्बोलुआब यह है कि कंपनी वास्तव में शेयरधारकों के लिए क्या उत्पन्न करती है।
कंपनियां सालाना आधार पर विस्तृत डिस्क्लोजर करने के अलावा तिमाही आधार पर अपनी टॉप लाइन और बॉटम लाइन की रिपोर्ट करती हैं।
यह समझने की जरूरत है कि क्या टॉप लाइन ग्रोथ वॉल्यूम में बढ़ोतरी की वजह से हो रही है? वॉल्यूम में वृद्धि या तो तीव्र विस्तार, नई कंपनियों के अधिग्रहण या प्रतिस्पर्धा से बड़ा बाजार हिस्सा प्राप्त करने से आती है। FMCG जैसे क्षेत्रों में वास्तव में टॉप लाइन के लिए वॉल्यूम ग्रोथ मायने रखती है।
प्रोडक्ट कीमत के कारण टॉप लाइन भी बढ़ सकती है। कोई कम्पनी या तो वॉल्यूम में वृद्धि के कारण या प्राइसिंग में वृद्धि के कारण अपनी टॉप लाइन में वृद्धि करती हैं। सीमेंट और स्टील जैसे क्षेत्रों में, वॉल्यूम ग्रोथ जल्दी नहीं होती है, इसलिए उनके लिए प्राइसिंग में वृद्धि बहुत अधिक मायने रखती है।