Amyloidosis क्या है?

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का लंबी बीमारी के बाद 5 फरवरी को दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। वह अमीलॉइडोसिस (amyloidosis) रोग पीड़ित थे और मार्च 2016 से उनका इलाज चल रहा था।

अमीलॉइडोसिस (Amyloidosis) के बारे में

  • अमीलॉइडोसिस (Amyloidosis) एक दुर्लभ बीमारी है जो तब होती है जब एक असामान्य प्रोटीन, जिसे अमाइलॉइड (Amyloid) कहा जाता है, किसी के अंगों में बनता है, जो उनके आकार और कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है।
  • अमाइलॉइड दिल, किडनी, लिवर, नर्वस सिस्टम, दिमाग आदि अंगों में जमा होने लगता है, जिस वजह से इन अंगों के टिशू ठीक से काम नहीं कर पाते जिससे शरीर के अंग काम करना बंद कर सकते हैं।
  • अमाइलॉइड सामान्य रूप से शरीर में नहीं पाया जाता है, लेकिन इसे कई अलग-अलग प्रकार के प्रोटीन से बनाया जा सकता है।
  • अमीलॉइडोसिस होने की कई वजहें हो सकती हैं। ज्यादातर मरीजों को यह बीमारी अनुवांशिक होती है। लोगों के जीन में म्यूटेशन के चलते भी इसके लक्षण आ सकते हैं। कई बार लंबे समय से चल रहे डायलिसिस के कारण भी अमीलॉइडोसिस हो सकता है।
  • ये किसी प्राइमरी बीमारी की सेकेंडरी बीमारी भी हो सकती है।
  • लाइट-चेन (LAL) अमीलॉइडोसिस विकसित देशों में सबसे आम प्रकार है जो गुर्दे, प्लीहा, हृदय और अन्य अंगों को प्रभावित कर सकता है।
  • अमीलॉइडोसिस के लक्षण अक्सर सूक्ष्म होते हैं और यह इस बात पर निर्भर करता है कि शरीर में अमाइलॉइड प्रोटीन कहाँ एकत्रित हो रहा है।
  • जैसे-जैसे अमीलॉइडोसिस बढ़ता है, अमाइलॉइड का जमाव हृदय, यकृत, प्लीहा, गुर्दे, पाचन तंत्र, मस्तिष्क या तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • अमीलॉइडोसिस का इलाज प्रभावित अंग, लक्षण और बीमारी के प्रकार पर निर्भर करता है।
  • इसके लिए कीमोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसे विकल्प की सलाह दी जाती हैं। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने अमीलॉइडोसिस के लिए कुछ दवाएं भी मंजूर की हैं।
error: Content is protected !!