वेलबीइंग इकोनॉमी गवर्नमेंट पार्टनरशिप (WEGo)

वेलबीइंग इकोनॉमी गवर्नमेंट पार्टनरशिप (Wellbeing Economy Governments partnership: WEGo) राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सरकारों का एक सहयोग मंच है। इस मंच के माध्यम से सदस्य देश/क्षेत्र विशेषज्ञता और बेहतर नीतिगत अभ्यासों को साझा करने को बढ़ावा देते हैं।

इस मंच का उद्देश्य आपसी समझ को गहरा करना और कल्याणकारी अर्थव्यवस्थाओं के निर्माण की साझा महत्वाकांक्षा को प्रोत्साहित करना है।

WEGo में वर्तमान में स्कॉटलैंड, न्यूजीलैंड, आइसलैंड, वेल्स और फिनलैंड शामिल हैं। इसकी स्थापना इस मान्यता पर की गई है कि 21वीं सदी में ‘विकास’ से तात्पर्य मानव और पारिस्थितिक की बेहतरी है।

error: Content is protected !!