वेबसाइट ऐज ए सर्विस (WaaS)

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) सचिव ने देश में शैक्षणिक संस्थानों के लिए ERNET इंडिया का नव विकसित एकीकृत वेब पोर्टल लॉन्च किया। यह पोर्टल डोमेन पंजीकरण, DNS और वैल्यू एडेड सर्विस,  वेबसाइट ऐज ए सर्विस (WaaS) और लर्निंग मैनेजमेंट ऐज ए सर्विस (LMaaS) प्रदान करेगा।

वेबसाइट ऐज ए सर्विस (WaaS) एक वेबसाइट को तकनीकी अपडेट या किसी संगठन के बाहर किसी व्यक्ति द्वारा मैनेज्ड संपूर्ण पैकेज के माध्यम से एक सेवा के रूप में सब्सक्रिप्शन लेकर प्रबंधित करने का एक तरीका है।  

वेबसाइट ऐज ए सर्विस (WaaS) एक डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल है जिसमें एक सेवा प्रदाता ग्राहकों को एक सेवा के रूप में वेबसाइट प्रदान करता है।

इसका मतलब यह है कि मंथली प्लान के तहत वेबसाइट की मॉनिटरिंग, मेंटेनेंस और तकनीकी अपडेट का प्रबंधन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किया जाता है।

इसके अलावा, वेबसाइट ऐज ए सर्विस (WaaS) आम तौर पर कई प्रकार के टेम्पलेट और डिजाइन पेश करती है जिन्हें कोई व्यवसायी चुन सकते हैं, जो वेबसाइट डेवलप करने के समय और लागत को और कम कर सकता है।

WaaS मॉडल को अधिकांश मेन्टल बैंडविड्थ को लास्ट यूजर्स से दूर आवंटित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें वेब होस्टिंग, वेब डिज़ाइन और प्लगइन्स को इंस्टॉल करना और उनके लिए भुगतान करना और यह सुनिश्चित करना शामिल है कि वेबसाइट अपडेटेड, सिक्योर और अच्छा प्रदर्शन करे।

error: Content is protected !!