सिस्टमिकली इम्पोर्टेन्ट कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी (CIC-ND-SI)

व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण कोर निवेश कंपनी (Systemically Important Core Investment Company: CIC-ND-SI) एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जिसकी परिसंपत्ति का आकार 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक होती है, और जो शेयरों और प्रतिभूतियों के अधिग्रहण का कारोबार करती है।

यह समूह की कंपनियों में इक्विटी शेयरों, वरीयता शेयरों, बॉन्ड, डिबेंचर, ऋण या ऋण में निवेश के रूप में अपनी निवल परिसंपत्ति का 90% से कम नहीं रखती है।

यह डैलुशन या विनिवेश के उद्देश्य से ब्लॉक बिक्री को छोड़कर समूह की कंपनियों में शेयरों, बॉन्ड, डिबेंचर, ऋण या ऋण में अपने निवेश का ट्रेड नहीं करती है।

यह पब्लिक फण्ड को स्वीकार करती है।

error: Content is protected !!