प्रिज्म/PRISM: संसद सदस्यों के लिए संसदीय अनुसंधान और सूचना सहायता

PRISM (संसद सदस्यों के लिए संसदीय अनुसंधान और सूचना सहायता/Parliamentary Research and Information Support for Members of Parliament) चौबीसों घंटे सेवा उपलब्ध कराने वाली एक नई पहल है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर, लोकसभा सचिवालय ने संसद सदस्यों (सांसदों) को 24X7 अनुसंधान और सूचना सहायता प्रदान करने के लिए  PRISM  शुरू की है।

अधिकारियों की एक समर्पित टीम, PRISM चौबीसों घंटे सदस्यों से कॉल और मैसेज प्राप्त करती है और उन्हें यथाशीघ्र आवश्यक सहायता प्रदान करती है।

लोकसभा को पेपरलेस संस्था बनाने के संकल्प अनुरूप सदस्यों को जानकारी डिजिटल रूप से प्रदान की जाती है।

error: Content is protected !!