ताले वन्यजीव अभयारण्य

तितली ट्रस्ट, नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज और अन्य संसथान के शोधकर्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश में ताले वन्यजीव अभयारण्य (Tale Wildlife Sanctuary) से पतंगा (moth) एक नई प्रजाति “पियारोसोमा अरुणाचलेंसिस” (Piarosoma arunachalensis) की खोज की है।

यह अध्ययन जूटाक्सा जर्नल में प्रकाशित हुआ था।

पियारोसोमा जीनस से संबंधित मोथ प्रजाति मध्य अरुणाचल प्रदेश के ताले वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी (Tale WLS) में पतंगा की की प्रजाति जैव विविधता सर्वेक्षण के दौरान देखा गया था।

पतंगे अत्यधिक विविध जीव हैं और वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दुनिया में पतंगे की 160,000 प्रजातियाँ और भारत में लगभग 12,000 प्रजातियाँ हैं। उनके रंग या तो चमकदार या इतने गूढ़ होते हैं कि आसानी से अपने परिवेश के साथ छिप जाते हैं। 

error: Content is protected !!