नगरनार स्टील प्लांट
छत्तीसगढ़ में स्थित नगरनार स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant) ने हॉट मेटल के उत्पादन के 9 दिन बाद एचआर (हॉट रोल्ड) कॉइल के अपने अंतिम उत्पाद का उत्पादन करने की उपलब्धि हासिल की।
यह प्लांट NMDC की है जिसके पास इस्पात बनाने का पूर्व अनुभव नहीं है। ऐसी में यह एक बड़ी उपलब्धि है।
इतने कम समय में हॉट जोन में तीन महत्वपूर्ण इकाइयों- ब्लास्ट फर्नेस, इस्पात मेल्टिंग शॉप और मिल्स (थिन स्लैब कास्टर-हॉट स्ट्रिप मिल) को शुरू करना एक असाधारण उपलब्धि है।
नगरनार इस्पात संयंत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी खनन कंपनी द्वारा स्थापित किया जाने वाला एकमात्र इस्पात संयंत्र होने का अनूठा गौरव प्राप्त है।