मेलाटोनिन (Melatonin)
हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार मानव मस्तिष्क में एक छोटे से अंग द्वारा निर्मित एक हार्मोन में कोविड -19 के उपचार में सहायक होने की संभावना है। भारत और फ्रांस के शोधकर्ताओं की एक टीम इस पर शोध कर रहे हैं।
आरंभिक शोध के मुताबिक अंधेरे की प्रतिक्रिया में पीनियल ग्रंथि (Pineal gland) द्वारा स्रावित हार्मोन मेलाटोनिन (Melatonin) एक ऐसे कैंडिडेट के रूप में सामने आया है जो कोविड-19 रोगियों को राहत दे सकता है।
मेलाटोनिन का उपयोग एंटी-वायरल के रूप में किया जाता है और कैंसर-रोधी उपचारों में भी इसका उपयोग होता है।