सेंट्रलाइज्ड लेबोरेटरी नेटवर्क (CLN)

भारत सेंट्रलाइज्ड लेबोरेटरी नेटवर्क (CLN) में शामिल हो गया है, जिसके 13 देशों में 15 साझेदारी आधारित केंद्र  हैं।  ये केंद्र टीकों के परीक्षण का काम करते हैं जिनका उपयोग पैंडेमिक और एपिडेमिक रोग के प्रकोप के दौरान किया जा सकता है।

CLN कोएलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशंस (Coalition for Epidemic Preparedness Innovations: CEPI) का एक हिस्सा है।

यह विश्व का ऐसा  सबसे बड़ा वैश्विक नेटवर्क समूह है जिसके पास परीक्षण के लिए मानकीकृत तरीके और सामग्री है।

CEPI वित्तपोषित इस नेटवर्क का उद्देश्य नयी  संक्रामक बीमारियों के खिलाफ तेजी से और सटीक रूप से सबसे उत्कृष्ट वैक्सीन  की पहचान करना है।

error: Content is protected !!