G-33: फ्रेंड्स ऑफ स्पेशल प्रोडक्ट्स

विश्व व्यापार संगठन (WTO) के 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन से पहले, कृषि में “विशेष उत्पादों के मित्र” (Friends of Special Products) के रूप में जाने जाने वाले विकासशील देशों के गठबंधन, G-33 देशों के बहुमत ने पब्लिक स्टॉकहोल्डिंग के स्थायी समाधान की मांग की है।  

अपने बयान में अल्प विकसित देशों (LDCs) और शुद्ध खाद्य-आयात करने वाले विकासशील देशों (NFIDCs) सहित विकासशील देशों में खाद्य और आजीविका सुरक्षा, ग्रामीण विकास और कम आय या संसाधन-गरीब उत्पादकों के लिए समर्थन सुनिश्चित करने में पब्लिक स्टॉकहोल्डिंग की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया है।  

G-33 वास्तव में भारत, चीन और इंडोनेशिया समेत अन्य 47 विकासशील देशों का समूह है जो कृषि के लिए बाजार खोलने में लचीलापन चाहता है।

पब्लिक स्टॉकहोल्डिंग के तहत गरीबों को सस्ते दामों या फ्री में अनाज वितरण के लिए किसानों से सब्सिडी पर फूडग्रेन खरीद कर स्टॉक की जाती है।

error: Content is protected !!