कश्मीर स्टैग/हंगुल (Kashmir stag)

 कश्मीर स्टैग (Kashmir stag), जिसे स्थानीय भाषा में जम्मू और कश्मीर का राज्य पशु हंगुल (Cervus hanglu hanglu) कहा जाता है, की आबादी में फिर से मामूली वृद्धि देखी गई है।

नवीनतम द्विवार्षिक गणना, जो अप्रैल 2023 में आयोजित की गई थी और हाल ही में सार्वजनिक की गई थी, से पता चलता है  कि हंगुल की आबादी 2021 की 261 से बढ़कर 289 हो गई है, जो 10% की वृद्धि है।

पहले, कश्मीर घाटी में हंगुल की अच्छी आबादी थी, लेकिन बाद में यह क्रिटिकली इंडेंजर्ड हो गयी। अब इसकी आबादी ज्यादातर श्रीनगर के दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान (Dachigam National Park) के साथ-साथ दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों जैसे त्राल वन्यजीव अभयारण्य (Tral Wildlife Sanctuary) में देखी जाती है।

त्राल वन्यजीव अभयारण्य को हंगुल का दूसरा घर माना जाता है। भारतीय उपमहाद्वीप में हंगुल की अंतिम व्यवहार्य आबादी केवल संरक्षित दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद है, जो श्रीनगर के बाहरी इलाके में 141 वर्ग किमी का एक विशाल पहाड़ी अभयारण्य है।  

हाल ही में दक्षिण कश्मीर के त्राल में देखा गया। कश्मीर स्टैग कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में पाए जाने वाले मध्य एशियाई लाल हिरण लाल हिरण (red deer) की एक उप-प्रजाति है।

इस प्रजाति को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) द्वारा “क्रिटिकली एंडेंजर्ड” श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा इसे भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची I में सूचीबद्ध प्रजाति है। यह भारतीय उपमहाद्वीप में लाल हिरण समूह (red deer group) की एकमात्र जीवित प्रजाति है।

error: Content is protected !!