अगस्त्यारकुडम (Agasthyarkoodam)

Image credit: Wikimedia Commons

अगस्त्यारकुडम (Agasthyarkoodam), तमिलनाडु और केरल में फैले पश्चिमी घाटों पर धुंधली चोटी और ट्रेकर्स के आकर्षण का केंद्र रहा है। कभी यहां पर 19 वीं शताब्दी में स्कॉटिश मौसम विज्ञानी जॉन एलन ब्राउन (John Allan Broun) द्वारा स्थापित वेधशाला हुआ करती थी।

  • ब्राउन, जिन्होंने तिरुवनंतपुरम खगोलीय वेधशाला के साथ मिलकर चुंबकीय और मौसम संबंधी अवलोकनों को रिकॉर्ड करने के लिए इस केंद्र का उपयोग किया था, को रॉयल सोसाइटी ऑफ लंदन द्वारा उनके पथ-प्रदर्शक कार्य के लिए सम्मानित किया गया था।
  • अगस्त्यारकुडम पश्चिमी घाट के नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य (Neyyar Wildlife Sanctuary ) में 1868 मीटर (6129 फीट) ऊंची चोटी है। यह तमिलनाडु सीमा पर तिरुवनंतपुरम से 70 किमी दूर है। यह नेय्यर बांध से 32 किमी और बोनाकॉड से 23 किमी दूर है।
  • अगस्त्यारकुडम अगस्त्य हिल्स बायोस्फीयर रिजर्व (Agastya Hills Biosphere Reserve) का हिस्सा है। 2001 में स्थापित यह बायोस्फीयर रिजर्व केरल और तमिलनाडु राज्यों में फैला हुआ है।
  • करमना नदी (Karamana) जो तिरुवनंतपुरम शहर को पीने का पानी उपलब्ध कराती है, थमराभरानी (Thamarabharani) और नेय्यर (Neyyar) नदियाँ जो तिरुनेलवेली जिले के लिए मुख्य जल स्रोत हैं, अगस्त्य हिल्स बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा हैं।
error: Content is protected !!