ABNJ यानी राष्ट्रीय क्षेत्राधिकार से परे क्षेत्र

ABNJ यानी राष्ट्रीय क्षेत्राधिकार से परे क्षेत्र ( Areas Beyond National Jurisdiction) का लघु रूप है। इसे पहले के समय में ‘उच्च समुद्र’ (high seas) कहा जाता था। ABNJ समुद्र का वह भाग है जिस पर किसी एक राष्ट्र का पूर्ण नियंत्रण या उत्तरदायित्व नहीं है।

  • विश्व के समुद्र का लगभग दो तिहाई भाग ABNJ में स्थित है। यह कई अनूठी प्रजातियां और पारिस्थितिक तंत्र पाए जाते हैं। ABNJ में पाए जाने वाले पौधों, शैवाल, रोगाणुओं और जानवरों को समुद्री आनुवंशिक संसाधन (MGR) कहा जाता है।
  • कथित तौर पर, ABNJ के 0.0001 प्रतिशत से भी कम का पता लगाया गया है, लेकिन इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि ABNJ और MGR पहले से ही मानवीय गतिविधियों से नकारात्मक रूप से प्रभावित हुए हैं।
  • एक जीवित जीव की खोज के लिए पेटेंट नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह प्रकृति में मौजूद है। इस प्रकार, समुद्री जीव, चाहे कितने ही अनोखे हों, केवल इसलिए पेटेंट नहीं कराया जा सकता है क्योंकि इन्हें ‘खोजा’ गया है।
  • इसलिए, दवा कंपनी अपने डीएनए द्वारा एन्कोड किए गए औषधीय गुणों के साथ गहरे समुद्र में रहने वाले जीव का पेटेंट नहीं करा सकती है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!