कावेरी वन्यजीव अभयारण्य

पहली बार, कावेरी वन्यजीव अभयारण्य (Cauvery Wildlife Sanctuary) के संगम रेंज (Sangama range) में एक सफेद सांभर हिरण (white sambar deer ) को कैमरे में कैद किया गया।

इस क्षेत्र में सांभर हिरण या ल्यूसिस्टिक सांभर हिरण के सफेद रूप का यह पहला फोटोग्राफिक रिकॉर्ड है। हालाँकि, सांभर हिरण का एक सफेद रूप पहले 2014 में बांदीपुर टाइगर रिजर्व में दर्ज किया गया था।

ल्यूसिज्म (Leucism) एक ऐसी स्थिति है जो किसी जानवर की त्वचा पर रंजकता (pigmentation) की कमी के कारण होती है, जिससे त्वचा हल्के रंग की हो जाती है। इससे जानवर आमतौर पर सफेद दिखने लगता है।

कावेरी वन्यजीव अभयारण्य कर्नाटक के चामराजनगर जिले में स्थित है।

बता दें कि  कावेरी दक्षिण वन्यजीव अभयारण्य (Cauvery South Wildlife Sanctuary) एक अलग संरक्षित क्षेत्र है, जिसे तमिलनाडु सरकार के 17वें वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था।

कृष्णागिरि और धर्मपुरी जिलों में आरक्षित वन क्षेत्रों को कवर करने वाला यह अभयारण्य, स्तनधारियों की 35 प्रजातियों, पक्षियों की 238 प्रजातियों, लीथ  सॉफ्टशेल कछुआ, स्मूथ कोटेड  ऊदबिलाव, दलदली मगरमच्छ और चार सींग वाले मृगों का हैबिटेट है।

error: Content is protected !!