हाइड्रोजन वैली प्लेटफॉर्म
हाइड्रोजन वैली प्लेटफॉर्म (Hydrogen Valley Platform) और विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग- इंडिया एनर्जी स्टोरेज एलायंस (IESA) इंडस्ट्री रिसर्च एंड डेवलपमेंट फेलोशिप प्रोग्राम (IRDFP) 2022 को सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया।
हाइड्रोजन वैली प्लेटफॉर्म ,फ्यूल सेल और हाइड्रोजन ज्वाइंट अंडरटेकिंग (Fuel Cells and Hydrogen Joint Undertaking) और मिशन इनोवेशन की एक संयुक्त पहल है।
क्लीन हाइड्रोजन जॉइंट अंडरटेकिंग (और इसके पूर्ववर्ती, फ्यूल सेल और हाइड्रोजन ज्वाइंट अंडरटेकिंग) यूरोपियन संघ की एक संस्था है, जो यूरोप में ईंधन सेल और हाइड्रोजन ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान, तकनीकी विकास और प्रदर्शन (आरटीडी) गतिविधियों का का समर्थन करता है। इसका उद्देश्य कार्बन-स्वच्छ ऊर्जा प्रणाली को प्राप्त करने में एक साधन के रूप में अपनी क्षमता का एहसास करते हुए, इन प्रौद्योगिकियों को बाजार में उतारने में तेजी लाना है।
मिशन इनोवेशन (MI) 24 देशों और यूरोपीय आयोग (यूरोपीय संघ की ओर से) की एक वैश्विक पहल है जो स्वच्छ ऊर्जा को व्यापक रूप से सस्ती बनाने के उद्देश्य से वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को फिर से जीवंत और तेज करने के लिए काम कर रहा है।
मिशन इनोवेशन हाइड्रोजन वैली प्लेटफॉर्म को मिशन इनोवेशन के “रिन्यूएबल एंड क्लीन हाइड्रोजन” इनोवेशन चैलेंज के फ्रेमवर्क के तहत विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य गीगावाट पैमाने पर हाइड्रोजन के उत्पादन, वितरण, भंडारण और उपयोग के लिए प्रमुख प्रौद्योगिकी बाधाओं की पहचान करके और उन पर काबू पाकर एक वैश्विक हाइड्रोजन बाजार के विकास में तेजी लाना है।