रणनीतिक विनिवेश (Strategic Disinvestment) क्या होता है?
जब सरकार किसी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई के स्वामित्व और नियंत्रण को किसी निजी या सार्वजनिक संस्था को ट्रांसफर करने का निर्णय लेती है, तो इस प्रक्रिया को रणनीतिक विनिवेश (strategic disinvestment) कहा जाता है।
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) जो वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है, रणनीतिक विनिवेश को इस प्रकार परिभाषित करता है: “रणनीतिक विनिवेश का अर्थ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) की सरकारी शेयरधारिता के एक बड़े हिस्से की बिक्री है जो 50% या सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित इससे अधिक प्रतिशत हो सकता है। इसमें मैनेजमेंट कण्ट्रोल का ट्रांसफर भी शामिल है।”
बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (Public Enterprises) के अल्पसंख्यक शेयरों को किसी अन्य संस्था को बेचना, चाहे वह सार्वजनिक हो या निजी, विनिवेश (disinvestment) है। इसमें सरकार उद्यम का स्वामित्व अपने पास रखती है।
दूसरी ओर, जब सरकार किसी उद्यम में बहुसंख्यक शेयर बेचती है, तो वह रणनीतिक विनिवेश / बिक्री है। यहां, सरकार उस उपक्रम के स्वामित्व को भी छोड़ देती है। सरकार बिक्री के लिए रखे जाने वाले उद्यमों को सावधानीपूर्वक चुनती है।