फिनलैंडाइजेशन या YYA संधि

कहा जाता है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने यूक्रेन के संकट को हल करने के लिए एक मॉडल के रूप में “यूक्रेन के फिनलैंडीकरण” का सुझाव दिया था। हालांकि, बाद में श्री मैक्रोन ने इस बात से इनकार कर दिया कि उन्होंने इस मॉडल का कोई सुझाव दिया है।

  • ‘फिनलैंडाइजेशन’ (Finlandization) सख्त तटस्थता की नीति को संदर्भित करता है।
  • शीत युद्ध के दशकों के दौरान फिनलैंड ने रूस और पश्चिम देशों के बीच तटस्थता का पालन किया। तटस्थता का सिद्धांत मित्रता, सहयोग और पारस्परिक सहायता के समझौते (या YYA संधि, फिनिश शब्द “Ystävyys-, yhteistyö- ja avunantosopimus” में निहित था।)
  • फिनलैंड ने अप्रैल 1948 में पूर्व सोवियत संघ के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
  • 1948 की संधि ने 1992 तक हेलसिंकी-मॉस्को संबंधों का आधार बनाया, जब फिनलैंड ने सोवियत रूस के पतन के बाद एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • यह फिनलैंड की विदेश नीति के सिद्धांत के केंद्र में था, खासकर जब Juho Kusti Paasikivi (1946-56) और Urho Kekkonen (1956-82) राष्ट्रपति थे, जिसे अंतरराष्ट्रीय संबंधों के अध्ययन में “Pasikivi-Kekkonen लाइन” के रूप में जाना जाता है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!