डिमांड-ड्राईवेन इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क इनिशिएटिव (3DEN)

Image: UNEP

स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय वार्ता में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने “डिमांड ड्राईवेन इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क इनिशिएटिव (3DEN: Demand-Driven Electricity Networks Initiative)” के माध्यम से ब्राजील, कोलंबिया, भारत और मोरक्को में चार पायलट परियोजनाओं को अनुदान सहायता की घोषणा की है।

इस परियोजना का वित्तपोषण इतालवी इकोलॉजिकल ट्रांजीशन मिनिस्ट्री   (MITE) द्वारा  वित्तपोषित किया गया।

3DEN के उद्देश्यों के अनुरूप, यह परियोजना इन चार देशों को नीति, विनियमन, प्रौद्योगिकी और निवेश मार्गदर्शन के माध्यम से बिजली प्रणाली के आधुनिकीकरण और वितरित ऊर्जा संसाधनों के प्रभावी उपयोग की प्रगति में तेजी लाने में सहायता करेगी।

चयनित परियोजनाएं जमीनी स्तर पर अंतर्दृष्टि प्राप्त करने, नए दृष्टिकोणों का परीक्षण करने और लर्निंग का प्रसार करने का अवसर प्रदान करेंगी जो 3DEN पहल में शामिल होंगी।

वर्ष 2019 जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के बाद, इकोलॉजिकल ट्रांजीशन के इतालवी मंत्रालय – के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने वैश्विक जलवायु कार्रवाई और स्वच्छ ऊर्जा मॉडल को आगे बढ़ाने के लिए यह पहल शुरू की है जिसे  डिजिटल डिमांड-ड्राईवेन इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क इनिशिएटिव (3DEN) के रूप में जाना जाता है।  

इसे COP 26 सम्मेलन से पहले इटली में  मिलान में सितंबर 2021 में गठित  किया गया था। 3DEN का उद्देश्य नीति, विनियमन, प्रौद्योगिकी और निवेश मार्गदर्शन के माध्यम से वितरित ऊर्जा संसाधनों का आधुनिकीकरण और प्रभावी उपयोग और विद्युत प्रणाली पर प्रगति में तेजी लाने के लिए देशों का समर्थन करना है।  

error: Content is protected !!