क्या है NPS की टियर II खाता?

नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System: NPS) एक बेहतरीन टैक्स सेविंग रिटायरमेंट फंड है और लंबी अवधि के निवेश का सही साधन है। NPS के तहत, दो प्रकार के खाते हैं – टियर I और टियर II (Tier I and Tier II)। टियर I अनिवार्य है और जबकि टियर II स्वैच्छिक या अतिरिक्त है।

यदि आप NPS के तहत एक नोफ्रिल और संचालित करने में आसान बचत विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो टियर II खाते पर विचार करें।

ध्यान रहे, टियर II खाता सेवानिवृत्ति बचत योजना नहीं है। वास्तव में, यह एक बचत सुविधा है जिसे टियर I खाता होने के बाद खोला जा सकता है।

इस वैकल्पिक निवेश खाते में बाहर आने पर प्रतिबंध नहीं हैं।

टियर I खाते, जिसमें प्रति वर्ष न्यूनतम योगदान की आवश्यकता होती है, टियर II खाते के लिए ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि, सब्सक्राइबर को पंजीकरण के समय टियर II के लिए न्यूनतम 1,000 रुपये (टियर I के लिए ₹500) का प्रारंभिक योगदान करना होगा।

दोनों खातों में आप अधिकतम कितनी राशि निवेश कर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। टीयर II खाता निवेश विकल्पों के मामले में एनपीएस टियर I

खाते की तरह ही काम करता है और इसे 18-65 वर्ष के आयु वर्ग के सभी नागरिकों द्वारा खोला जा सकता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!