क्या है “सी-ककंबर”?

हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार “समुद्री ककड़ी” यानी “सी-ककंबर” (sea cucumber) से संबंधित बरामदगी और गिरफ्तारियों के आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, 2019 और 2020 में ऐसे मामलों में तेज वृद्धि देखी गई।

  • इससे भारत और श्रीलंका के बीच मन्नार की खाड़ी / पाक खाड़ी क्षेत्र सी-ककंबर की तस्करी के लिए एक वैश्विक हॉटस्पॉट बन गया है।
  • नाम के बावजूद, “सी-ककंबर” (sea cucumber) सब्जियां नहीं हैं; बल्कि इचिनोडर्म (echinoderms) हैं, जो समुद्री जानवरों का एक वर्ग है, जिसमें स्टारफिश और समुद्री अर्चिन शामिल हैं।
  • ये समुद्र के रेतीले तल पर रहते हैं, जहां वे पोषक चक्रण के रुपए में महत्वपूर्ण पारिस्थितिक कार्य करते हैं।
  • दक्षिण एशिया में आमतौर पर सी-ककंब नहीं खाए जाते हैं। इसके बजाय, पूर्वी एशिया में इसकी मांग अधिक है, जहां उन्हें स्वादिष्ट माना जाता है और ताजा या सूखे खाया जाता है।
  • इसका उपयोग पारंपरिक चीनी दवा में भी किया जाता है।
  • भारत ने वर्ष 2001 में सी-ककंबर मत्स्यन पर प्रतिबंध लगा दिया, जबकि श्रीलंका ने संग्रह, प्रसंस्करण, परिवहन और निर्यात के लिए जारी किए गए परमिट की एक प्रणाली के माध्यम से व्यापार को प्रतिबंधित करने का प्रयास किया है। अर्थात वहां इसका व्यापार वैध है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!