क्या हैं गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां (Non-Debt Capital Receipts)?

केंद्र सरकार आमतौर पर गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियों (Non-Debt Capital Receipts) को दो श्रेणियों में सूचीबद्ध करती है – ऋण की वसूली, और अन्य प्राप्तियां (विविध)। अन्य (विविध) प्राप्तियों का अर्थ मूल रूप से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में सरकार के हिस्से की बिक्री से होने वाली विनिवेश आय है।

  • वित्तीय वर्ष 21-22 में, भारत सरकार को 2021-22 के दौरान ₹ 22,07,634 करोड़ (कुल प्राप्तियों के 21-22 के संबंधित संशोधित अनुमान का 101.3%) प्राप्त हुआ है, जिसमें ₹18,20,382 करोड़ कर राजस्व (केंद्र से शुद्ध) शामिल है।
  • गैर-कर राजस्व के ₹3,48,044 करोड़ और गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों के ₹39,208 करोड़। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों (Non-Debt Capital Receipts) में ऋण की वसूली (₹24,570 करोड़) और विविध पूंजीगत प्राप्तियां (₹14,638 करोड़) शामिल हैं।
  • केंद्र सरकार आमतौर पर गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियों (Non-Debt Capital Receipts) को दो श्रेणियों में सूचीबद्ध करती है – ऋण की वसूली, और अन्य प्राप्तियां (विविध)।
  • अन्य (विविध) प्राप्तियों का अर्थ मूल रूप से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में सरकार के हिस्से की बिक्री से होने वाली विनिवेश आय है।
  • विविध पूंजी प्राप्तियों में, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश से प्राप्त आय को शामिल किया जाता है।

सरकार विनिवेश की आय को चार वर्गों में वर्गीकृत करती है:

  • विनिवेश प्राप्तियां,
  • रणनीतिक विनिवेश,
  • शेयर बाजारों में सार्वजनिक उपक्रमों की लिस्टिंग और
  • बोनस शेयर जारी करना।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!