कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के बारे में

तीरथगढ़ जलप्रपात

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान (Kanger Ghati National Park) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला में स्थित है। इसका नाम कांगर नदी (Kangar river) से लिया गया है। कांगेर घाटी 200 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है।

  • कांगेर घाटी को वर्ष 1982 में नेशनल पार्क का दर्जा मिला।
  • इस क्षेत्र की सबसे लोकप्रिय प्रजाति बस्तर मैना (Bastar Maina ) है जो अपनी मानवीय आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर देती है। छत्तीसगढ़ का राज्य पक्षी (state bird), बस्तर मैना, एक प्रकार का पहाड़ी मैना (gruncula Dhariosoa) है, जो मानव आवाजों का अनुकरण करने में सक्षम है।
  • वन्य जीवन और पौधों के अलावा, इस राष्ट्रीय उद्यान में तीन असाधारण गुफाएं हैं – कुटुम्बसर, कैलाश और दंडक (Kutumbasar, Kailash and Dandak)।
  • इस राष्ट्रीय उद्यान के पूर्वी भाग में, भैंसाधारा (Bhainsadhara) स्थित है जहाँ मगरमच्छ (crocodlus palestris) पाए जाते हैं।
  • तीरथगढ़ जलप्रपात (Tirathgarh Waterfall) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है।
  • केंझरधारा और भैंसाधारा क्रोकोडाइल पार्क के लिए प्रसिद्ध हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!