क्या होता है इवेंट होराइजन (event horizon)?
ब्लैक होल (black hole ) एक खगोलीय पिंड है जिसका गुरुत्वाकर्षण खिंचाव (gravitational pull) इतना मजबूत है कि कुछ भी नहीं, यहां तक कि प्रकाश भी इससे बच नहीं सकता है।
इवेंट होराइजन (event horizon)
एक ब्लैक होल की “सतह”, जिसे इसकी इवेंट होराइजन (event horizon) कहा जाता है, उस सीमा को परिभाषित करता है जहां से बचने के लिए आवश्यक वेग (velocity ) प्रकाश की गति से अधिक होता है, जो कि ब्रह्मांड की गति सीमा है। पदार्थ और विकिरण इसके अंदर आते हैं, लेकिन वे बाहर नहीं निकल सकते।
ब्लैक होल के दो मुख्य वर्ग
ब्लैक होल के दो मुख्य वर्ग व्यापक रूप से देखे गए हैं। सूर्य के द्रव्यमान के तीन से दर्जनों गुना के साथ तारकीय-द्रव्यमान वाले ब्लैक होल (Stellar-mass black holes) हमारी मिल्की वे आकाशगंगा (Milky Way galaxy) में फैले हुए हैं, जबकि सबसे बड़ी आकाशगंगाओं के केंद्रों में 100,000 से अरबों सौर द्रव्यमान वाले सुपरमैसिव दैत्य पाए जाते हैं, जिनमें हमारी आकाशगंगा मिल्की वे भी शामिल है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)