UPSC (IAS) प्रीलिम्स + मुख्य परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली अभ्यास 18 & 19 अगस्त 2024
मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न
प्रश्न: दिवालियेपन (इन्सॉल्वेंसी) समाधान प्रक्रियाओं में देरी के मूल कारणों को समझना इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड (IBC) की प्रभावशीलता———————— मूल कारण क्या हैं? समस्या के समाधान के लिए कुछ उपाय सुझाएँ। (GS-3, अर्थव्यवस्था)
प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न
प्रश्न: इसरो के लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह तीन चरणों वाला प्रक्षेपण यान है जिसे तीन ठोस प्रणोदन चरणों के साथ कॉन्फ़िगर किया गया है।
2. यह 500 किलोग्राम तक के वजन वाले नैनो, माइक्रो और मिनी उपग्रहों को लॉन्च करने में सक्षम है।
3. यह उपग्रहों को 500 किमी प्लानर ऑर्बिट में लॉन्च करने में सक्षम है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न: आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 1868 में देखे गए सूर्य ग्रहण से निम्नलिखित में से किस गैस का पहला सबूत प्राप्त हुआ?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) नाइट्रोजन
(d) नियॉन
प्रश्न: क्षय रोग (टीबी) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. सबक्लिनिकल टीबी में लोगों को टीबी रोग हो सकता है और फिर भी टीबी से जुड़े किसी भी विशिष्ट लक्षण को प्रदर्शित नहीं कर सकते हैं।
2. माइलरी टीबी फेफड़ों और अन्य अंगों में फैलने वाले संक्रमण से उत्पन्न होने वाली घातक बीमारी है।
3. लेटेंट टीबी वाले लोग टीबी नहीं फैला सकते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1.जानवरों में साउथ अमेरिकन लंगफिश का जीनोम सबसे बड़ा है।
2. अब तक पाया गया सबसे बड़ा जीनोम टेमेसिप्टेरिस ओब्लान्सोलाटा फर्न प्लांट का है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
प्रश्न: खगोलीय घटनाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. पूर्णिमा की रात जब चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है तो इसे सुपरमून कहते हैं।
2. किसी सीजन में चार पूर्णिमाएँ होने पर तीसरी पूर्णिमा को ब्लू मून कहा जाता है।
3. अगस्त की पूर्णिमा को अक्सर “स्टर्जन मून” कहा जाता है, जिसका नाम एक मछली की प्रजाति के नाम पर रखा गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्न: संवैधानिक प्रावधानों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. स्वास्थ्य समवर्ती सूची में है।
2. शहरी नियोजन समवर्ती सूची में है।
3. जल समवर्ती सूची में है।
उपर्युक्त कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
(ANSWER & EXPLANATION: एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें। आपको मासिक पीडीएफ भी प्राप्त होंगे)
पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1500 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 130 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1500 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 130 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251