UPSC (IAS) प्रीलिम्स + मुख्य परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली अभ्यास 13 नवंबर 2024

मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न

प्रश्न: फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य गणना के लिए अखिल भारतीय भारित——————– की पुनः समीक्षा  करने की मांग क्यों की है? (GS-2, अर्थव्यवस्था)

प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न


प्रश्न: डिक्लिप्टेरा पॉलीमोर्फा (Dicliptera polymorpha) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह एक अग्निरोधी पादप प्रजाति है।
2. यह दोहरी फूल वाली प्रजाति है।
3. यह केवल अरुणाचल प्रदेश में पाई जाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: राज्यों द्वारा उधार लेने के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारतीय संविधान में यह प्रावधान है कि भारत में राज्य सरकारें केवल आंतरिक स्रोतों से ही उधार ले सकती हैं।
2. केंद्र सरकार किसी भी राज्य द्वारा लिए गए ऋण पर भारत की संचित निधि की गारंटी प्रदान कर सकती है।
3. केंद्रीय मंत्रिमंडल राज्य सरकार की संस्थाओं को भारत के द्विपक्षीय आधिकारिक विकास सहायता (ODA) भागीदारों से सीधे उधार लेने की अनुमति दे सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. हवा में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक बादल बनाकर मौसम और जलवायु को प्रभावित कर सकते हैं।
2. बादल शीतलन प्रभाव (कूलिंग इफेक्ट) उत्पन्न कर सकते  हैं।
3. बादल उष्मन (वार्मिंग) प्रभाव उत्पन्न कर सकते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. घरेलू प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण बैंकों (D-SIBs) और भारत में संचालित वैश्विक प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण बैंकों (G-SIBs) की सूची RBI द्वारा जारी की जाती है।
2. D-SIBs के रूप में सूचीबद्ध सभी बैंकों को जोखिम भारित परिसंपत्तियों के प्रतिशत के रूप में अतिरिक्त कॉमन इक्विटी टियर 1 का एक समान अनुपात बनाए रखना होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

प्रश्न: WTO के पीस क्लॉज के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. 2013 के WTO के बाली मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में पीस क्लॉज पर सहमति हुई थी।
2. इसे तब लागू किया जा सकता है जब बाजार मूल्य समर्थन कार्यक्रम उत्पादन के मूल्य (VoP) के 10 प्रतिशत की सीमा को पार कर जाए।
3. भारत ने गेहूं के लिए पीस क्लॉज का कभी भी उपयोग नहीं किया है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: मीठी ज्वार (Sweet sorghum) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. मीठी ज्वार का उपयोग इथेनॉल के उत्पादन में किया जा सकता है।
2. मीठी ज्वार को साल में कम से कम दो बार और यहां तक ​​कि तीन बार उगाया जा सकता है।
3. मीठी ज्वार की खेती को कम पानी की आवश्यकता होती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

(ANSWER & EXPLANATION: एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें। आपको मासिक पीडीएफ भी प्राप्त होंगे)

पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1500 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 130 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1500 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 130 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251

error: Content is protected !!