UPSC (IAS) प्रीलिम्स + मुख्य परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली अभ्यास 14 & 15 फरवरी 2025

मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न

प्रश्न: कर नीति, अपने स्वभाव से, विकास की एक सतत—————————नए आयकर विधेयक की मुख्य विशेषताओं का मूल्यांकन कीजिये। (GS-3)

प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न (WHATSAPP: 7428811251/9818187354 FOR MONTHLY PDF)

प्रश्न: न्यूट्रिनो (Neutrinos) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. न्यूट्रिनो विद्युत रूप से तटस्थ कण होते हैं।
2. न्यूट्रिनो ब्रह्मांड में सबसे प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले कण हैं जिनमें द्रव्यमान होता है।
3. यह कभी भी अन्य पदार्थों के साथ अंतःक्रिया नहीं करता।
उपर्युक्त कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: “बायोसिमिलर” (Biosimilar) शब्द कभी-कभी समाचारों में किस संदर्भ में उल्लेख किया जाता है?
(a) जीएम फसलें
(b) दवाइयां
(c) आनुवंशिक विविधताएँ
(d) पारिस्थितिकी तंत्र में जैव विविधता

प्रश्न: निम्नलिखित रक्षा उपकरणों पर विचार कीजिये:
1. C‑130J सुपर हरक्यूलिस
2. AH‑64E अपाचे
3. CH‑47F चिनूक
उपर्युक्त कितने रक्षा उपकरण भारत की रक्षा सूची में अमेरिका से लिए गए हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: सूडान वायरस रोग (Sudan Virus Disease – SVD) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. यह इबोला वायरस रोग के समान परिवार से संबंधित है।
2. यह एक गंभीर और अक्सर घातक बीमारी होती है।
उपर्युक्त कितने कथन सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

प्रश्न: जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation – DICGC) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारत की जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (GIC) की सहायक कंपनी है।
2. सभी बैंक, जिनमें सहकारी बैंक भी शामिल हैं, को अपनी जमा राशि का बीमा DICGC से करवाना आवश्यक है।
3. संकटग्रस्त बैंकों के जमाकर्ता DICGC से ₹5 लाख तक का दावा कर सकते हैं।
4. जमाकर्ता इस गारंटी कवर का लाभ केवल तभी ले सकते हैं जब बैंक परिसमापन (liquidation) में चला जाए।
उपर्युक्त कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. राज्य में संवैधानिक तंत्र विफल हो गया है या नहीं, यह केवल तब निर्धारित किया जा सकता है जब राष्ट्रपति को राज्यपाल से रिपोर्ट प्राप्त हो।
2. राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा को प्रत्येक सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए और यदि संसद के दोनों सदनों द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया, तो यह छह महीने के बाद समाप्त हो जाएगी।
3. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन अधिकतम तीन वर्षों तक लगाया जा सकता है, लेकिन इसे प्रत्येक छह महीने में संसद द्वारा अनुमोदित किया जाना आवश्यक होता है।
उपर्युक्त कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

(ANSWER & EXPLANATION: पूरे एक माह की कम्पाइल्ड क्विज, उत्तर और व्याख्या PDF में उपलब्ध है। इसके अलावा एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ भी उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें।

पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1300 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 120 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1300 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 120 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251 

error: Content is protected !!